Bihar Vidyalay Rasoiya Vacancy

Bihar Vidyalay Rasoiya Vacancy

बिहार शिक्षा विभाग ने विद्यालय रसोइया एवं सहायक पदों पर भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है। इस भर्ती में अभ्यर्थियों को अपने गृह जिले में आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है। ध्यान दें कि एक अभ्यर्थी केवल एक ही जिले में आवेदन कर सकता है, दो जिलों में आवेदन करने की अनुमति नहीं है। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

बिहार विद्दालय रसोइया सह सहायक भर्ती 2024,

Bihar Vidyaly Cook Vacancy 2024,

Bihar Sarkari School Cook Bharti,

BiharRojgar.org

Important Dates
Apply  Start23/09/2024
Online Last date30/DEC/2024
Age Limit
Minimum Age18 Year
Maximum Age40 Year
Qualification/Eligbility

रसोईया-सह-सहायक की योग्यता :- कोई भी स्वस्थ स्त्री अथवा पुरूष रसोईया-सह-सहायक के रूप में कार्य पर लगाये जाने के लिए योग्य माना जाएगा|

Vacancy Detailsरसोइया सह सहायक की संख्या स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या पर आधारित है जैसे 25 बच्चे एक स्कूल में पढ़ते है तो उस स्कूल में रसोइया की संख्या 1 होगी। नामांकित बच्चेरसोइया की संख्या1-25126-1002101-2003201-3004301-4005401-5006किन्तु जिन विद्यालयों में कुल नामांकित छात्र/छात्राओं की संख्या 500 से अधिक है वैसे विद्यालयों में प्रत्येक अतिरिक्त 300 छात्र/छात्राओं पर एक अतिरिक्त रसोईया-सह-सहायक को मध्याह्न भोजन तैयार करने हेतु लगाया जाना है।

आवेदन कैसे करें /चयन प्रक्रिया

विद्यालय स्तर पर रसोईया-सह-सहायक को विद्यालय शिक्षा समिति और विद्यालय के हेड मास्टर के द्वारा बहाल करने की जिम्मेदारी दी गयी है | इसलिए जो भी आवेदन करना चाहते हैं वो अपने नजदीक के स्कूल में जाकर हेडमास्टर से संपर्क करें |

  • उसी ग्राम पंचायत के निवासी हो, जिस ग्राम पंचायत के विद्यालय में रसोईया-सह-सहायक के रूप में कार्य करना चाहते है।
  • एक परिवार से एक ही रसोईया-सह-सहायक को कार्य पर रखा जा सकता है।
  • किसी संक्रमित/आसाध्य रोग से ग्रसित व्यक्ति को रसोईया-सह-सहायक के रूप में कार्य पर नही रखा जाएगा।
  • जनप्रतिनिधि यथा मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच तथा आशा, आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका इत्यादि के रूप में नियोजित विभिन्न योजनाओं में काम करने वाले महिला/पुरूष एवं विद्यालय के शिक्षक/विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष/सदस्य के परिवार का निकटवर्ती सदस्य रसोईया-सह-सहायक के रूप में नही रखे जायेंगे।
  • मध्याह्व भोजन योजना अंतर्गत वर्ष 2010-11 के दिशानिर्देश के अनुसार समाज के कमजोर तबके यथा महिला (विशेषकर विधवा) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अति पिछड़ा तथा पिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दिया जाना है।

Most Usefull Links

Apply Online Kaise KreClick Here
Notice 2024Click Here
Official WebsiteClick Here

Frequently Asked Questions(FAQs)

1. कौन आवेदन कर सकता है?

  • कोई भी स्वस्थ स्त्री अथवा पुरुष रसोइया-सह-सहायक के रूप में आवेदन कर सकता है, बशर्ते वे उसी ग्राम पंचायत के निवासी हों, जहाँ के विद्यालय में कार्य करना चाहते हैं।
  • किसी संक्रमित या असाध्य रोग से ग्रसित व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता।
  • एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को इस पद के लिए चुना जा सकता है।

2. चयन प्रक्रिया क्या है?

  • चयन विद्यालय शिक्षा समिति और विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा किया जाएगा।
  • प्राथमिकता समाज के कमजोर वर्गों को दी जाएगी, जैसे महिलाएँ (विशेषकर विधवा), अनुसूचित जाति/जनजाति, अति पिछड़े, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक।

3. पद की संख्या कैसे निर्धारित होती है?

  • रसोइया-सह-सहायक की संख्या विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या पर निर्भर करती है।
    • 1-25 बच्चे: 1 रसोइया
    • 26-100 बच्चे: 2 रसोइये
    • प्रत्येक 300 अतिरिक्त बच्चों पर 1 अतिरिक्त रसोइया लगाया जाएगा।

4. आवेदन प्रक्रिया क्या है?

  • इच्छुक उम्मीदवार अपने नजदीकी विद्यालय में जाकर प्रधानाध्यापक से संपर्क करें।
  • आवेदन केवल उसी पंचायत के विद्यालय के लिए स्वीकार किए जाएंगे, जहाँ उम्मीदवार का निवास हो।

5. आवेदन के लिए विशेष प्रतिबंध क्या हैं?

  • जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, या अन्य योजनाओं में कार्यरत आशा, आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका के परिवार के सदस्य आवेदन नहीं कर सकते।
  • विद्यालय के शिक्षक या शिक्षा समिति के अध्यक्ष/सदस्यों के निकट संबंधी भी आवेदन के योग्य नहीं हैं।

Conclusion

बिहार विद्यालय रसोइया-सह-सहायक भर्ती 2024 एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और प्राथमिकता-आधारित है। इच्छुक उम्मीदवार समय सीमा के भीतर आवेदन करें और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए अपने निकट के विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top