Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended :

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का अंतिम तिथि बढ़ा

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended: बिहार उद्योग विभाग द्वारा संचालित बिहार उद्यमी योजना 2024-2025 के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी, जो अब समाप्त हो चुकी है। विभाग ने यह जानकारी दी है कि अब ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इसका मतलब है कि वे सभी व्यक्ति जिन्होंने 31 जुलाई तक आवेदन नहीं किया, वे अब इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया और नई तिथि की पूरी जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गई है। यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो कृपया इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : Overviews

Post Name Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का अंतिम तिथि बढ़ा
Post Date 01/08/2024 
Post Type Sarkari Yojana 
Scheme Name Mukhyamantri Udyami Yojana 2024-2025 
Start Date 01 July 2024 
Last Date 31 July 2024 
New Last Date Update 16 August 2024 
Apply Mode Online 
Official Website udyami.bihar.gov.in 
   Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : Short Details Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended :  जैसा की आप सभी जानते है की आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई राखी गई थी, जो कल ही खत्म हो चुकी है | ऐसे मे विभाग के तरफ से ये अपडेट सामने निकाल कर आई है की इसके अंतर्गत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है | इसका मतलब है की इसे व्यक्ति जो 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे | जो अब विभाग की तरफ से नई अंतिम तिथि जारी की गई है उसके अनुसार अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended

बिहार उद्योग विभाग के तरफ से जब इस योजना के अंतर्गत आवेदकों के लाभ के लिए आवेदन शुरू किया गया था | तो इसके ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई को राखी गई थी | लेकिन अभी के हालात देखते हुए उदयों विभाग के तरफ से इसकी अंतिम तिथि को बढ़ दिया गया है |

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended जिससे की ऐसे व्यक्ति जो इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते है लेकिन पहले से निर्धारित तिथि पर आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाए थे | तो अब वो इसके लिए आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है  | इसके अंतर्गत लाभ लेने के लिए तिथि कब से कब तक बढ़ाया गया है इस बारें पूरी जानकारी विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें |


Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : Important Dates

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन करने की तिथि को कब से कब तक राखी हाई थी और इसके लिए आवेदन करने के लिए तिथि को कब से कब तक बढ़ाया गया है इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार मे दी गई है | अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ें | जिससे की आप निर्धारित समय पर इसके लिए आवेदन कर सकें |

  • Start Date For Online Apply :- 1 July 2024 
  • last date For Online Apply :- 31 July 2024 
  • New Last Date Update For Online Apply  :-  16 August 2024 
  • Apply Mode :- Online 

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : इसके अंतर्गत मिलने वाले लाभ

इसके अंतर्गत सरकार के तरफ से कारोबार (Business ) शुरू करने के लिए पैसे दिए जाते है | जिसमे की अधिकतम ( Maximum ) 10 लाख रुपये तक दिए जाते है | इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसे का 50% मुफ़्त में दिए जाते है और लाभार्थी को सिर्फ 50% पैसे ही वापस करने होते है | इसके अंतर्गत आपको कारोबार ( Business ) मे लगने वाला पैसा सरकार के तरफ से दिया जाता है |

जिसमे से 50% पैसा आपको वापस करना होता है और 50% सरकार के तरफ से मुफ़्त मे दिए जाते है जिसमे से लाभार्थी जाती वर्ग अनुसार ब्याज भरना होता है | लेकिन जो निचले वर्ग के लोग है उनको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ता है |

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : Official Notice

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : इसके अंतर्गत लाभ लेने की पात्रता

  • बिहार राज्य के स्थायी निवासी जो है सिर्फ उनको दिया जाएगा | 
  • अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति/ बेरोजगार युवा/ महिला को दिया जाएगा | 
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता इनर्मीडीइट, आइटीआई , पॉलिटेकनिक या फिर समक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | 
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम अमर सीमा 50 वर्ष होनी अनिवार्य है | 
  • प्रोपराइटेरशिप के मामले मे आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खाता या फर्म के नाम से चालू खाता मान्य होगा | 
  • आवेदक के ऋण एवं अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा अपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किए जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू कहते में RTGS के माध्यम से किया जाएगा | 
  • प्रोपराइटेरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है | अगर प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता हो | 
  • आवेदक को अपने फर्म या कंपनी बनाकर उसका निबंधन करना होगा | 
  • इसके बहुत सारे विकल्प है जैसे :-  प्रोपराइटेरशिप फर्म , पार्ट्नर्शिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप मे |

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : Important Documents

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : जब आप इस योजना के लिए आवेदन करने जाएंगे तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है | अगर आप इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते है तो आपको कौन-कौन से दस्तावरजों की जरूरत पड़ने वाली है इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार मे दी गई है |

  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (महिला के मामले में पिता के नाम से)
  • संगठन प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB)
  • हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB)
  • बैंक स्टेटमेंट (जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का साक्ष हो)
  • रेड किया गया चेक

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाईट पत्र जाना होगा | 
  • जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा | 
  • वहाँ जाने के बाद आपको लोग इन / पंजीकरण का विकल्प मिलेगा | 
  • जिसपर आपको क्लिक करना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने दो नए विकल्प खुलकर आएंगे | 
  • जहां आपको MMUY के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा | 
  • जहां आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ( वित्तीय वर्ष 2024-25 ) के लिंक पर क्लिक करना होगा | 
  • जिसके बाद आपके सामने इसका रेजिस्ट्रैशन फ़ॉर्म खुलकर आएगा | 
  • जिसके माध्यम से आपको अपना रजिस्टरटीऑन करना होगा | 
  • जिसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा | 
  • जिसके माध्यम से लिगीन करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Bihar Udyami Yojana 2024 Last Date Extended : Important Links

Home Page Click Here 
For Online Apply ( Register ) Click Here 
For Online Apply ( Login ) Click Here 
Join Telegram Click Here 
KCC Loan Apply 2024 Click Here 
Official Website Click here 


Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here

Frequently Asked Questions(FAQs)

1. What is the last date for applying to Bihar Udyami Yojana 2024?

The last date for applying to the Bihar Udyami Yojana 2024 has been extended to 16th August 2024. This extension has been provided after the initial deadline of 31st July 2024.

2. Who is eligible for the Bihar Udyami Yojana 2024?

Eligibility criteria include:

  • Permanent residents of Bihar
  • Applicants must be from Scheduled Castes, Scheduled Tribes, unemployed youth, or women
  • Educational qualification: Intermediate, ITI, Polytechnic, or equivalent
  • Age between 18 to 50 years
  • Applicant should have a valid current bank account (individual or business account)

3. What are the financial benefits under Bihar Udyami Yojana 2024?

Under this scheme:

  • Up to ₹10 lakh is provided to start a business
  • 50% of the total funding is provided as a grant (free money), and the remaining 50% must be repaid by the beneficiary
  • The loan amount depends on the nature of the business, and the interest rate depends on the applicant’s category (lower categories may receive interest-free loans).

4. What documents are required to apply for the Bihar Udyami Yojana 2024?

The essential documents required include:

  • Permanent residence certificate
  • Matriculation certificate (for date of birth verification)
  • Intermediate or equivalent qualification certificate
  • Caste certificate (for women, it should be from the father’s name)
  • Aadhar card, PAN card
  • Passport-sized photograph
  • Bank statement and cancelled cheque
  • Signature sample

5. How can I apply online for the Bihar Udyami Yojana 2024?

To apply for the Bihar Udyami Yojana 2024, follow these steps:

  1. Visit the official website of the Bihar Udyami Yojana (link provided in the article).
  2. Register by clicking on the “Login/Registration” option.
  3. After registration, log in using the credentials provided.
  4. Click on the “MMUY” option, and then the link for the “Mukhyamantri Udyami Yojana (2024-25)” will appear.
  5. Fill out the registration form and submit it to apply online.

Conclusion:

The Bihar Udyami Yojana 2024 aims to provide financial support to entrepreneurs, especially those from marginalized communities like SC/ST, women, and unemployed youth. With the extended application deadline of 16th August 2024, more individuals can apply for funding to start their businesses with the government’s support. The scheme offers a mix of grants and loans, making it easier for new entrepreneurs to set up businesses and contribute to the economic growth of Bihar. For detailed instructions and to apply, visit the official website and follow the step-by-step application process.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top