Bihar KCC Loan 2024 : KCC Loan Apply 2024 :

Bihar KCC Loan 2024 : KCC Loan Apply 2024 : बड़ी खुशखबरी बिहार के 10 लाख किसानों को मिलेगा KCC लोन

बिहार KCC लोन 2024:

बिहार के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। कृषि मंत्री द्वारा आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी गई है कि इस बार 10 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए बैंकों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कृषि मंत्री का कहना है कि राज्य के सभी योग्य किसानों को KCC के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा हर तीन महीने में KCC लोन योजना की प्रगति की समीक्षा बैंकों के साथ की जाती है।

भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आने वाली कठिनाईयों को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से अनुरोध किया गया है, ताकि इस योजना के तहत लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया सरल बनाई जा सके। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया और फॉर्म डाउनलोड करने के लिए पूरी जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गई है। अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar KCC Loan 2024 : Overviews

Post NameBihar KCC Loan 2024 : KCC Loan Apply 2024 : बड़ी खुशखबरी बिहार के 10 लाख किसानों को मिलेगा KCC लोन
Post Date29/07/2024
Post TypeSarkari Yojna, Krishi Vibhag
Scheme Nameकिसान क्रेडिट कार्ड ( KCC )
Loan Amountअधिकतम 3 लाख
कीन्हे मिलेगा योजना का लाभ ?केवल किसानों को ( पशुपालन, मत्स्यपालन, दूध उत्पादन एवं कृषि कार्यों से जुड़े किसानों को )
इस साल कितने किसानों को मिलेगा लाभ10 लाख
Apply ModeOffline
Official Websitepmkisan.gov.in
    Bihar KCC Loan 2024 : Short DetailsBihar KCC Loan 2024 : कृषि मंत्री के द्वारा आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी गई है की इस बार 10 लाख को किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) के अंतर्गत लाभ दिए जाएंगे | जिसे लेकर बैंकों को दिशा निर्देश दिए जा चुके है | कृषि मंत्री का कहना है की राज्य के सभी योग्य किसानों को KCC के तहत ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे | राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक तीन महीने पर KCC Loan योजना की प्रगति की समीक्षा बैंकों के साथ करती है | बैंकों की ओर से भु-स्वामित्व प्रमाण पत्र प्राप्त होने मे आ रही कठिनाई के संदर्भ मे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से अनुरोध दिया गया है की इस योजना के तहत किस प्रकार से लाभ दिए जाएंगे | इसके लिए आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार से होने वाली है इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे विस्तार से दी गई है |

Bihar KCC Loan 2024

आपको बता दे की किसान क्रेडिट कार्ड के तहत जो KCC लोन प्राप्त होता है वह एक मात्र ऐसा लोन है जो किसानों को सबसे कम ब्याज पर ऋण प्रदान करता है | Bihar KCC Loan 2024 के तहत कृषि कार्यों से जुड़े किसानों जैसे :- ( पशुपालन, मत्स्य पालन, दूध उत्पादन ) एवं कृषि कार्यों से जुड़े सभी किसानों को लाभ दिए जाएंगे | Bihar KCC Loan 2024 के तहत किसान अपनी जरूरत के अनुसार लोन ले सकते है |

Bihar KCC Loan 2024 इसके साथ ही इसके लिए आवेदन करने के लिए चंद कागजों की जरूरत पड़ती है | अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द आवेदन करें और इस योजना का पूरी तरह से लाभ उठाए | इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होने वाली है इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है पूरी जानकारी जानने के लिए इस Article को ध्यान से जरूर पढ़ें | 

Bihar KCC Loan 2024 : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

सरकार का इस योजना को प्रकाशित करने का उद्देश्य है की कृषि कार्यों किसानों की आर्थिक सहायता काम बयाग पर ऋण प्रदान करना |इस योजना के तहत सरकार के तरफ से किसानों की अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है | इस योजन के तहत किसान अपनी आर्थिक जरूरत के अनुसार लोन ले सकते है | इसके अंतर्गत अगर किसान 1.60 लाख तक का लोन लेते तो बिना किसी कॉलटरल के दिए जाते है लेकिन अगर आप इससे अधिक की अपेक्ष करते है तो आपको अपनी जमीन से जुड़ी कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी |

Bihar KCC Loan 2024 : इस बार 10 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

कृषि मंत्री ( मण्डल पांडे ) ने विधानसभा मे कहा है की इस बार 10 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) दिया जाएगा | इसको लेकर बैंकों को दिशा निर्देश दिए जा चुके है | इसके साथ ही विभाग के स्तर पर इसकी निगरानी भी जा रही है | कृषि मंत्री ने बताया की वर्तमान मे विभाग के पोर्टल पर 2 करोड़ 1 लाख 15 हजार 866 किसान निबंधित है |

इसमे कृषि कार्यों के लिए 38 लाख 76 हजार 143 किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए जा चुके है | वहीं , पशुपालन के लिए 28 हजार 803 किसानों और मछली पालन के लिए 811 लाभकों को ऋण वितरित किए जा चुके है | कृषि मंत्री ने कहा है की किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत राज्य के सभी योग्य किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध कर दिए जाएंगे |

Bihar KCC Loan 2024 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • इसके तहत लाभ केवल किसानों को दिए जाते है |
  • इसके तहत महिला हो या पुरुष दोनों लाभ ले सकते है |
  • इसके तहत लाभ लेने के लिए महिला हो या पुरुष दोनों की उम्र 18 से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • इस योजना के तहत लाभ लेने वालों किसानों के पास खुद की योग्य भूमि होनी चाहिए |
  • इसके तहत लाभ केवल छोटे वर्ग के किसानों को दिए जाएंगे | 
  • इसके तहत वैसे किसान जो किराये पर खेत लेकर खेती करते है उन्हे भी इसका लाभ प्रदान किया जाएगा | 
  • इसके तहत कृषि से जुड़े किसान जैसे :- पशु पालन, मछली पालन या दूध उत्पादन आदि का काम करने वाले किसान भी इसका लाभ ले सकते है |

Bihar KCC Loan 2024 : Important Documents

इस योजना के आवेदन करने के लिए आवेदकों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आवेदक आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन कौन से जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार मे दी गई है |

  •  आधार कार्ड 
  •  पैन कार्ड 
  • फोटो ( पासपोर्ट साइज़ ) 
  • जमीन के कागजात आदि |

Bihar KCC Loan 2024 : Paper Notice

Bihar KCC Loan 2024 : आवेदन प्रक्रिया

Bihar KCC Loan 2024 के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जाएंगे | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा मे जाना होगा | जिस बैंक आपका पहले से ही खाता खुला हो | जिसके बाद आपको वहाँ बताना होगा की आप KCC लोन लेना चाहते है |

Note :- इसके लिए आवेदन करने का फ़ॉर्म आप इस आर्टिकल मे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है |

Bihar KCC Loan 2024 : ऐसे करें आवेदन फ़ॉर्म डाउनलोड

  • इसका आवेदन फ़ॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको PM Kisan के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा | 
  • जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा | 
  • वहाँ जाने के बाद आपको FARMER CORNER के सेक्शन मे डाउनलोड KCC Form का विकल्प मिलेगा | 
  • जिस आपको क्लिक करना होगा | 
  • जिसके बाद आपके सामने आवेदन फ़ॉर्म खुलकर आ जाएगा |
  • जिसे आप वहाँ से डाउनलोड कर सकते है |

Bihar KCC Loan 2024 :Important Links

Home page Click Here 
For Form Download Click Here
Join Telegram Click Here 
Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link Click Here 
Official Website Click Here 


Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here 
Join WhatsAppClick Here 

Frequently Asked Questions(FAQs)

1. What is Bihar KCC Loan 2024?

Bihar KCC Loan 2024 is a government scheme aimed at providing financial assistance to farmers in Bihar. The government is offering loans up to ₹3 lakh under the Kisan Credit Card (KCC) to help farmers with agricultural and allied activities like animal husbandry, fish farming, and milk production. This year, 10 lakh farmers are expected to benefit from the scheme.

2. Who is eligible for Bihar KCC Loan 2024?

  • Eligibility: The scheme is available for farmers aged between 18 and 75 years.
  • Farmers must own eligible agricultural land.
  • Small farmers and those engaged in animal husbandry, fish farming, or milk production are also eligible.
  • Farmers renting land for cultivation can also apply.
  • Both men and women farmers can apply for the loan.

3. What are the benefits of the Bihar KCC Loan?

  • Loan Amount: Farmers can avail of loans up to ₹3 lakh.
  • Interest Rates: The loan is provided at a minimal interest rate.
  • Loans up to ₹1.60 lakh do not require any collateral security.
  • For loans above ₹1.60 lakh, farmers need to provide land-related documents.

4. How can farmers apply for the Bihar KCC Loan?

  • The application process is offline. Farmers need to visit their nearest bank branch where they have an account.
  • At the bank, they must inform that they wish to apply for the KCC loan.
  • Farmers can also download the application form from the official PM Kisan website and submit it to the bank.

5. What documents are required to apply for Bihar KCC Loan?

  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • Passport-sized Photo
  • Land Documents
  • Other related agricultural documents as required by the bank.

Conclusion

Bihar KCC Loan 2024 offers a tremendous opportunity for farmers to avail of financial assistance at minimal interest rates, thus supporting them in their agricultural activities. With the scheme aiming to help 10 lakh farmers this year, it is a step towards improving the agricultural economy in Bihar. Farmers must ensure they meet the eligibility criteria and submit the required documents in order to benefit from this scheme. By visiting their nearest bank or downloading the application form online, farmers can apply and access the much-needed financial support.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top