आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े (घर बैठे करें ऑनलाइन) 2024

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े (घर बैठे करें ऑनलाइन) 2024

अब आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने या पहले से लिंक किए गए नंबर को बदलने का कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। यह सुविधा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और भारतीय डाक विभाग द्वारा सभी राज्यों में उपलब्ध कराई गई है। यदि आप भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना या अपडेट करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

How To Link Aadhar Card And Mobile Number
 Mobile Number & Aadhar Card Link Online
Aadhar Card & Mobile Number Link Online
BiharRojgar.org
DepartmentUIDAI & IPPB
Post Date01/04/2022
Scheem TypeUIDAI & India Post GOVT OF INDIA
Important Dates
Apply Online Start01/03/2022
Online Last dateNot Fixed
Apply Fee Details
GEN/EWS/OBC (Male)No fees
SC/ST (Male & Female)No fees

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare

STEP-1 :- निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Link :- https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx
STEP-2 :- नाम पिता का नाम एवं पूरा एड्रेस (पता) पिन कोड एवं कोई भी एक Mobile Number और  Email ID  भरें।
STEP-3 :- Select Service में IPPB आधार सर्विस को सेलेक्ट करें।
STEP-4 :- Select Sub Category में UIDAI – Mobile/E-Mail to Aadhar linking/upd को सेलेक्ट करें 
STEP-5 :- Request OTP पर क्लिक करें 
STEP-6 :- OTP डालकर वेरीफाई करें
STEP-7 :- उसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट को कन्फर्म कर दें 
STEP-8 :- उसके बाद एक रेफ़्रेन्स नंबर दिखाई देगा उसको लिख कर रख लें| 

उसके बाद आपका फॉर्म डाक विभाग के पास जमा हो जायेगा आपका रिक्वेस्ट अप्रूव होने के बाद डाक विभाग के कोई कर्मचारी आपके द्वारा भरे गए एड्रेस पर जाकर आपका मोबाइल नंबर जोड़ देंगे और सर्विस चार्ज के रूप में 50/- रुपए आपसे लिए जायेंगे।परन्तु ध्यान रहे की जिसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ रहे हैं वह व्यक्ति उस समय वहां रहना चाहिए किउंकि उस व्यक्ति का फिंगरप्रिंट लिया जायेगा अर्थात Biomatric Authentication करवाया जायेगा|

Most Usefull Links
Join Telegram For New JobClick Here
Apply OnlineClick Here
Check StatusClick Here
Official WebsiteClick Here

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ा जा सकता है?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और भारतीय डाक विभाग के माध्यम से ऑनलाइन सेवा उपलब्ध करवाई गई है। आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर यह प्रक्रिया कर सकते हैं, जिसके बाद डाक विभाग का कर्मचारी आपके पते पर आकर सेवा प्रदान करेगा।

2. क्या मोबाइल नंबर जोड़ने या बदलने के लिए कोई शुल्क देना होगा?
हाँ, मोबाइल नंबर जोड़ने या बदलने के लिए भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी द्वारा सेवा चार्ज के रूप में ₹50/- लिया जाएगा।

3. प्रक्रिया में कितने दिन लग सकते हैं?
प्रक्रिया का समय इस बात पर निर्भर करता है कि आपके क्षेत्र में डाक विभाग का कर्मचारी आपके पते पर कब तक पहुंचता है। आमतौर पर यह प्रक्रिया कुछ ही दिनों में पूरी हो जाती है।

4. क्या मोबाइल नंबर जोड़ने के समय किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता होगी?
जी हाँ, जिस व्यक्ति के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ा जा रहा है, उसे अपने पते पर होना चाहिए क्योंकि बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी।

5. क्या आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है?
जी हाँ, यह प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए आप भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। वहां से आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आगे के लिए सुरक्षित रखें।


UIDAI और भारतीय डाक विभाग के द्वारा यह सेवा शुरू की गई है जिससे लोग घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं या बदल सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सरल है और शुल्क ₹50/- रखा गया है। इस सेवा से नागरिकों को आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करने में आसानी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top